तेलंगाना टनल हादसाः कब तक निकलेंगे मजदूर? घटना के 10 दिन बाद भी बचाव अभियान जारी
-
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) परियोजना की टनल ढहने के 10 दिन बाद भी आठ मजदूर अंदर फंसे हुए हैं, और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। हालांकि, सुरंग में मलबे और पानी के प्रवाह के चलते बचाव कार्य में कई कठिनाइयां आ रही हैं। तेलंगाना टनल हादसाः कब तक निकलेंगे मजदूर? घटना के 10 दिन बाद भी बचाव अभियान जारी!