दिल्ली में आज वोटिंग के दिन स्कूल, ऑफिस और बैंकों समेत शराब की दुकानों पर लगा है ताला या खुली हैं? जानें यहां सब कुछ



  • दिल्ली चुनाव 2025: इस अहम मतदान के दिन दिल्ली भर में कई संस्थान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, जबकि अन्य काम करते रहेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आइए जानते हैं आज दिल्ली में क्या खुला है और क्या बंद?


Log in to reply